Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

घने कोहरे में गई ई रिक्शा सवार की जान, पूरा मामला जानने की लिए पढ़ें पूरी खबर

38 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत बहराइच मार्ग स्थित मुंडेरवा माफी के पास सुबह तकरीबन सात बजे के आस पास घने कोहरे के कारण एम्बुलेंस ने ओवरटेक के दौरान ई रिक्शा को सामने से टक्कर मार दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र कौड़िया अन्तर्गत नदावा गांव निवासी 17 वर्षीय राहुल पुत्र राम देव एवं 25वर्षीय इंद्रजीत पुत्र कन्हैयालाल ई रिक्शा से गोण्डा सब्जीमंडी सब्जी खरीदने आ रहे थे। घना कोहरा होने का कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नही पड़ रहे थे। इसी दौरान बहराइच की तरफ जा रही एक एम्बुलेंस गाड़ी ने ओवरटेक करने के चक्कर मे ई रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दिया। ई रिक्शा चालक अचानक कूद गया। ई रिक्शा में सवार राहुल और इंद्रजीत बुरी तरफ घायल हो गए। इलाज के लिए दोनो को जिला अस्पताल ला रहे थे। राहुल को चिकित्सक ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। इंद्रजीत का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मृतक युवक राहुल ने एक सप्ताह पूर्व ही कौड़िया बाजार में सब्जी की दुकान करना शुरू किया था।दोनो लोग प्रति दिन गोण्डा सब्जीमंडी से सब्जी खरीद कर कौड़िया बाजार ले जाते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़