Explore

Search

November 2, 2024 4:02 am

डी0टी0एस0ई0 प्रतिभागी परीक्षा में 880 छात्र छात्राएं रही शामिल, सांसद ने किया आकस्मिक निरीक्षण

1 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

परसपुर गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में मण्डलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड परसपुर के विभिन्न विद्यालय से तकरीबन 880 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाविद्यालय पहुँचकर डीटीएसई परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए परीक्षार्थियों से कहा कि “परिश्रम ही सफलता की मूल कुंजी है”।सच्ची लगन व मेहनत करते हुये इस प्रकार की प्रतिभागी परीक्षाओं में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिये। ताकि आगे चलकर किसी भी प्रतिभागी परीक्षा के दौरान निडर रहें तथा किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी न हो।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 बीना सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्रबंधक कैसरगंज सांसद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उक्त मण्डलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जूनियर वर्ग के 500 व मीडियम वर्ग 300 तथा सीनियर वर्ग के 80 बच्चो ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतिभागी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ व उत्तम अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

इस दौरान डॉ0 सीमा तिवारी, डॉ0 एसपी सिंह,डॉ0 श्रेयशी ठाकुर, अरुण सिंह,अनुपम सिंह,राजीव शुक्ला, रुचि सिंह,शचि सिंह,अजीत सिंह,विक्रांत शुक्ला, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय,अनुपमा सिंह समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."