दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर: यूपी के कानपुर में सुबह मॉर्निंग वॉक पर लोगों को पार्क में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक महिला ने पार्क में सिपाही का कॉलर पकड़ उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। मॉर्निंग वॉकर कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है। महिला सिपाही को गालियां सुनाती जा रही थी, और कह रही थी कि मैं इसकी पत्नी हूं। इसके संबंध दूसरी महिलाओं से भी हैं। महिला के हाथों पिट रहे सिपाही का कहना था कि यह मेरी पत्नी नहीं है। मुझे जबरन पकड़ कर पीट रही है। यह महिला है इसलिए मैं लिहाज कर रहा हूं। मॉर्निंग वॉकरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस हाई वोल्टेज ड्रामे का लोग वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान किसी ने पुलिस कंट्रोल को सूचना देदी। मौके पर पहुंची पीआरवी 112 दोनों को नौबस्ता थाने ले गई। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सिपाही के वायरल वीडियो लोग उसकी चुटकी ले रहे हैं। वीडियो को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहा सिपाही दुर्गेश सोनकर है। पिटाई करने वाली महिला इसकी दूसरी पत्नी है। इस महिला की शिकायत के बाद ही सिपाही बर्खास्त किया गया था। दुर्गेश सोनकर पहले से शादीशुदा था। इसके बावजूद भी उसने इस महिला से दूसरी शादी कर ली थी।
सिपाही नहीं बताया था कि पहले कर चुका है शादी
महिला का आरोप है कि दुर्गेश ने उससे धोखे से शादी की है, उसने नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। इसके बाद भी कई महिलाओं से संबंध हैं। महिला गालियां बोलते हुए सिपाही के कपड़े फाड़ती रही और थप्पड़ों की बरसात करती रही। नौबस्ता थाने में दोनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."