चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार में जल निकासी की समस्या से लोग काफी त्रस्त हैं। वहीं इस समस्या को लेकर लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर पांच सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा है।
मालूम हो कि उक्त जलनिकासी समस्या के विरोध में बीते दिनों मोहल्ला गाड़ी बाजार के निवासी शिवकुमार कांदू धरने पर बैठ गए थे। जिसकी सूचना पाकर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया था। उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिस पर शिवकुमार कांंदू सहित अन्य लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा है। जिसमें बाल्मीकि मंदिर परिसर को साफ सुथरा करवाने, पुलिस चौकी के पीछे गली में जल निकासी की व्यवस्था सही कराने, लाइट लगवाने, नगर में मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए का दवा छिड़काव कराने सहित अन्य मांग शामिल हैं।
इस मौके पर मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद मदनी, मोहम्मद साबिर,हरिश्चंद्र कौशल व देव प्रकाश मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."