Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दलित युवक ने शादी समारोह में बर्तन क्या छू दिया उसपर तो कहर बरपा गया…पढ़िए क्या है मामला?

30 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

गोण्डा: मामला गोंडा के वजीरगंज से सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान बर्तन छूने पर एक दलित युवक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया। आरोप है कि इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई। युवक की उम्र 18 वर्ष है। घटना संज्ञान में आने के बाद से पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शादी के दौरान मौजूद अन्य चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक ने इस संबंध में थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुटी है, आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में गांव के कुछ ग्रामीणों से भी बात की गई है।

ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर गुस्साए आरोपी

युवक की बड़ी बहन ने बताया कि शनिवार को हमने गांव में ग्राम प्रधान और बुजुर्गों के बीच यह मामला उठाया। उनको इस दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी दी। इस बात का पता आरोपियों को लग गया, इसके बाद उन्होंने दोबारा उसके भाई की जबरदस्त पिटाई की। युवक की बड़ी बहन ने कहा कि आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं।

चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे

पीड़ित परिवार ने गांव के ही संदीप पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय, श्रवण पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, विमल पाण्डेय और अशोक पाण्डेय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी के दौरान का वीडियो फुटेज भी कलेक्ट करने की कोशिश की जा रही है, ताकि मालूम चल सके कि वास्तव में वहां क्या हुआ था। बता दें कि आरोपी संदीप पाण्डेय के यहां ही शादी कार्यक्रम था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़