Explore

Search

November 2, 2024 2:52 pm

बेटे की कैसी हरकत ; “मां सो रही है”… 5 दिन तक घर में छिपाए रखा शव, बदबू आने पर चला पता

4 Views

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए सनसनीखेज मामले ने सबको हिलाकर रख दिया है। यहां एक बेटे ने अपनी 82 वर्ष की बुजुर्ग मां के शव को घर में 5 दिनों से तख्त के नीचे रखा था। घर से जब बदबू बाहर आई तो कॉलोनी वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बॉडी को अपने कब्जे में लिया।

गोरखपुर के शिवपुर शाहबाजगंज कॉलोनी का मामला सामने आया है, जहां एक 45 वर्ष के साइको बेटे ने अपनी 82 वर्ष की बुजुर्ग मां के शव को घर में छुपाए रखा था। बदबू बाहर ना जाए इस कारण वश घर में लोभान और अगरबत्ती जलाया करता था।

पूछा तो बताया कि मां सो रही है

मंगलवार को कई दिनों से बुजुर्ग नहीं दिखी तो कॉलोनी वालों ने उसके बेटे से पूछा, तो उसने बताया कि मां सो रही है। इसके बाद कॉलोनी वालों को जब बॉडी की बदबू आई, तो कॉलोनी वालों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

नशे का था आदि बेटा

दरअसल शिवपुर शाहबाजगंज निवासी रामदुलारे मिश्र की पत्नी शांति देवी थी, जिनका इकलौता पुत्र निखिल मिश्रा(45) है। निखिल मिश्रा को शुरू से नशे की लत थी। दिन-रात नशे में विलीन रहता था, वहीं निखिल मिश्रा की शादी 20 साल पहले गोला बाजार के बनवार पार में कुसुम से हुई थी।

घर में ही छुपाए रखा था शव

निखिल मिश्रा के दो बच्चे भी हैं। पुत्र नमन मिश्रा, बच्ची सृजन मिश्रा, यह दोनों बच्चे दिल्ली रहते हैं। निखिल मिश्रा की मां शांति देवी की मृत्यु 4 दिन पहले हुई थी, लेकिन साइको बेटे ने निखिल मिश्रा ने शव को घर में ही छुपाए रखा था।

मां को नहीं देता था खाना पानी- पड़ोसी

निखिल मिश्रा अपनी मां को खाना और पानी नहीं देता था। कॉलोनी वालों ने बताया कुछ दिन पहले निखिल की मां की कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, जिससे वह बेड पर रहती थी। साइको पुत्र खुद घर तो अंडा़ ले आता लेकिन मां को पानी तक नहीं देता था। कॉलोनी वाले ही कभी उसकी मां को जाकर रोटी दे देते तो वह खा लेती थी। निखिल मिश्रा इतना साइको था कि कॉलोनी वालों को भी घर में नहीं जाने देता था।

पुलिस को भी नहीं जाने दे रहा था घर में

सूचना मिलने पर जब पुलिस निखिल मिश्रा के घर पहुंची तो पुलिस को भी घर में नहीं जाने दे रहा था। कॉलोनी वालों ने भी अगर कुछ कहा तो उन पर भी गुस्सा होने लगा। पुलिस ने पूछा की मां कहां है तो साइको बेटे ने बताया मां सो रही है, लेकिन जब पुलिस अंदर गई तो शांति देवी का शव पुलिस को तख्ते के नीचे मिला।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

गोरखपुर एसपी नॉर्थ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मामला सामने आएगा की मृत्यु का कारण क्या है, मृतक शांति देवी के पुत्र निखिल मिश्रा को हिरासत में लिया गया है। वहीं शांति देवी एडी स्कूल में टीचर रह चुकी हैं और शांति देवी के पति राम दुलारे मिश्रा भी रिटायर्ड टीचर थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."