Explore

Search
Close this search box.

Search

1 January 2025 7:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश क्रम में हुई बैठक

31 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर थाना में पहुंचकर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश क्रम में निरीक्षक सवाहुदीन, निरीक्षक विनोद कुमार राव, आरक्षी विवेकानंद यादव की टीम ने सुरक्षा एवम् कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया।

टीम के  निरीक्षक सवाहुदीन ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश क्रम में गोण्डा जनपद के चिन्हित 5 थानों में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। शनिवार को नवाबगंज वजीर गंज तथा रविवार को नगर व देहात कोतवाली, परसपुर थाना में पहुंचकर कानून एवम् सुरक्षा व्यवस्था तथा बीट वार आरक्षी उपनिरीक्षकों के कार्य व्यवहार के बारे में संवाद किया तथा अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आदेशों निर्देशों को अवगत कराया।

बीटवार सिपाही, उपनिरीक्षक से संवाद स्थापित करके अपराधिक मामलों के निस्तारण एवम् बिट के लोगों के संपर्क में रहकर अपराधिक मामलों के रोकथाम की सीख दी। इस अवसर पर एसएचओ परसपुर, संतोष सरोज, उपनिरीक्षक संजीव चौहान, दीवान ललित सिंह, तेज बहादुर सिंह, विकास वर्मा समेत कई उपनिरीक्षक व महिला पुरुष आरक्षी मौजूद रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर जोन की पुलिस ने जनसामान्य के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। पुलिस और पब्लिक के बीच दूरियों को खत्म करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन की पहल पर बीट पुलिसिंग के जरिए सभ्रांत नागरिक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ेंगे।
उक्त बैठक के दौरान सभी को सरकार द्वारा चलाये गये सी-प्लान की जानकारी देते हुये कहा कि सी प्लान से खुद को एवं उच्च अधिकारियों को भी जानकारी अर्जित करने में सुविधा मिलेगी।

पुलिस का मानना है कि इससे पुलिस व पब्लिक के बीच दूरियां कम होंगी। साथ ही पुलिस का पब्लिक के बीच एक अच्छा संपर्क भी रहेगा। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए बिना सूचना पर पुलिस की ओर से जन सामान्य की तत्काल मदद आसानी से पहुंचाई जा सकती है। इसके जरिए तमाम सूचनाएं पुलिस को भी मिल रही हैं। जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई भी हो रही है। इससे आम पब्लिक को पुलिस थाने जाकर किसी सूचना या शिकायत की जरूरत कम होगी। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए तमाम वायरल वीडियो आसानी से पुलिस को मिल जा रहे हैं। साथ ही किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं को खंडन करने में भी इससे काफी सहूलियत मिल रही है। आगामी चुनाव में पुलिस को इसका सबसे अधिक फायदा संभव है। क्योंकि इन सभी ग्रुपों से जुड़े लोग लगातार पुलिस के संपर्क में हैं।

ऐसे में अब वे किसी तरह की कोई सूचना पुलिस को देने में नहीं कतराएंगे। चुनाव के दौरान ​क्षेत्र में किसी भी तरह की अ​प्रिय स्थिति या साजिश की जानकारी होने से उसे पहले ही नाकाम किया जा सकेगा। साथ ही इलाके के हर एक संदिग्ध की गतिविधियां की अपडेट भी लगातार पुलिस को मिलने में आसानी होगी।

बीट पुलिस कर्मचारियों पर अधिकारियों की भी नजर रहेगी। साथ ही थानों पर बीट से आनी वाली शिकायतों का बीट पुलिस क​र्मचारियों के पास रजिस्टर में हर एक सूचनाएं और उसका प्रगति और निस्तारण उसमें दर्ज किए जा रहे हैं। समय- समय पर अधिकारी निरीक्षण कर इसकी जांच कर रहे हैं, जिसका असर अब दिखने लगा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़