जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेढ़ी स्थित लिटिल एंजेल कान्वेंट स्कूल में 10th फाउंडेशन डे यानी 10वां वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि रहे महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप शर्मा । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे द मिडिएटर इन्फोमीडिया के उप प्रबंधक व आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जगदंबा उपाध्याय।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदीप शर्मा व जगदंबा उपाध्याय के हाथों से दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया गया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन आजमगढ़ जनपद के बेहद लोकप्रिय युवा एंकर अभय तिवारी द्वारा किया गया। बेस्ट एंकरिंग हेतु माननीय कुलपति महोदय के हाथों से स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभय तिवारी को सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में माननीय कुलपति महोदय ने बच्चों को अपना आशीर्वाद व उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा ही हमारे समाज को आगे ले जा सकती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृपा शंकर उपाध्याय, फाउंडर मैनेजर श्रीमती निर्मला उपाध्याय, प्रधानाचार्य प्रभात उपाध्याय, महेंद्र, विनोद कुमार, श्रीमती प्रज्ञा उपाध्याय , स्मिता राय, सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक गण पदाधिकारी गण व जनपद के सम्मानित जन उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."