इरफान अली की रिपोर्ट
भाटपार रानी देवरिया विकासखंड भटनी के ग्राम सभा भटनी खास के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा शंकर यादव के आकस्मिक मौत से सिर्फ गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें विकासखंड भटनी के ग्राम सभा भटनी खास के ग्राम प्रधान सरोज देवी के पति व प्रतिनिधि कृष्णा शंकर यादव पुत्र स्व० सिहरक यादव जो अपने गांव के लिए एक मसीहा के रूप में थे। गांव के सभी लोगों की मदद के लिए सबसे आगे रहते थे और जरूरत पड़ने पर उनका तन मन धन से मदद करते थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
उनका अंतिम संस्कार पासी के गंडक नदी के किनारे अमोला घाट मंच पर हुआ। अंतिम संस्कार में पहुंचे विकासखंड भटनी के ब्लाक प्रमुख रमाशंकर यादव ,खैराट के ग्रामप्रधान राजकिशोर यादव , वैद्य मिश्रौली के ग्राम प्रधान अखिलेश यादव , भरहेचौरा के ग्राम प्रधान अशोक यादव , विधानसभा अध्यक्ष व महुराव के ग्राम प्रधान प्रभु नाथ यादव , ग्राम प्रधान मिश्रौली दीक्षित राजकुमार यादव , जिला पंचायत सदस्य व बहादुर यादव पीजी कॉलेज के प्रबंधक अजय यादव , मदन प्रसाद प्रधान बेलुआ दुबे , रामचंद्र कनौजिया ग्राम प्रधान पूर्णाछापर , जीरासो के ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव , पूर्व प्रधान सुरेंद्र गौड़ , अवधेश सिंह ग्राम प्रधान पिपरा देवराज , रामकृपाल यादव ग्राम प्रधान दनउर , सुभाष यादव प्रधान प्रतिनिधि बभनौली , दिव्यानंद पूर्व प्रधान , सपा नेता राम सागर यादव , राजेंद्र यादव कैलाश यादव , ग्राम प्रधान छपिया एवं गांव क्षेत्र के शोकाकुल लोग वहां उपस्थित थे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."