Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी ने बढ़ते ठंड के दृष्टिगत रैनबसेरों को सक्रिय करने का दिया निर्देश

39 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बढ़ते ठंड के दृष्टिगत समस्त तहसीलों में चिन्हित स्थानों पर रैनबसेरे स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा ठंड के मौसम में शीतलहर से असहाय, कमजोर एवं गरीब परिवारों को राहत पहुंचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। शीतलहर प्रारंभ होने से पूर्व अलाव जलाने एवं वितरण हेतु कंबल क्रय की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। इस कार्य में तनिक भी कोताही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के दौरान प्रमुख चौराहों एवं स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस संबन्ध में नगर निकायों द्वारा लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। गरीबों एवं असहायों में वितरित करने हेतु पर्याप्त संख्या में कंबल क्रय की प्रक्रिया पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी रैनबसेरों में समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। कंबल, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रैनबसेरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। खुले स्थानों पर बनने वाले रैन बसेरों को स्थापित करते समय ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे बारिश होने की स्थिति में जलभराव की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम एवं ईओ अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि ठंड के मौसम में कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात न गुजारे। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को पूर्व में संचालित रैन बसेरों का स्वयं भ्रमण कर महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जानकारी लेने एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़