कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का सतसंग कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को ग्यारह बजे से अपरान्ह दो बजे तक होता है।
संत रामपाल जी का अद्भुत ज्ञान जो शास्त्रानुकूल है और जो अभी तक ढका छिपा था वहीं अनमोल ज्ञान को अब संत जी जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। पूर्ण परमात्मा की जानकारी जो वेदों में वर्णित है के अभाव मे जीव स्वर्ग तक तथा नरक के साथ फिर चौरासी लाख योनियों में भ्रमण करता है। उससे छूटने के उपाय के रूप में नाम दीक्षा देकर उस सद ज्ञान से मानव को जन्म-मरण से मुफ्त होने का ज्ञान प्रदान कर रहे हैं।
पूर्ण परमात्मा को सच्चा ज्ञान प्रदान करने के साथ समाज को सुगठित करने का कार्य भी संत रामपाल जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है। समाज में फैली बुराइयां जैसे बेटियों की शादी में दहेज़ लेना। यह समाज की बहुत बड़ी बुराई है। दहेज के कारण बेटियो को बोझ समझा जाता है। इस समस्या को समाप्त करने के लिए संत जी द्वारा लड़के व लड़कियों का दहेज रहित विवाह करने की व्यवस्था की है। नशा भी समाज की बहुत बड़ी समस्या बनी है। इसको समाप्त करने के लिए सतगुरुदेव जी सदज्ञान के द्वारा उनको इससे दूर कर रहे हैं। अनेकों नशा करने वाले उपदेश लेकर नशा छोड़ चुके हैं।
श्याम शांति हाल, मुल्लाही खेड़ा, सरोजनी नगर में हुए आज के सत्संग में संत रामपालजी महाराज का अद्भुत संतसंग हुआ जिसमें भक्तों ने सतगुरुदेव जी से नाम दीक्षा प्राप्त की ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."