विरेंद्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत सिहाड़ी गांव में डा.भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाने की तैयारी को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता करते हुए डा. देवलाल पासवान ने कहा कि छह दिसंबर को डा. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस है। इस अवसर पर सिहाड़ी खेल मैदान में फुटबॉल मैच आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर 1956 को डा. भीमराव अंबेडकर अंतिम सांस ली थी। इस दिन परिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया जाता है। डा. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंबेडकर ने दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। सामाजिक छुआछूत और जातिवाद के खात्मे के लिए काफी आंदोलन किए।
शिक्षा सेवक संघ के प्रखंड सचिव ललन चौधरी ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। संचालन पूर्व पंचायत समिति रामजीत राम ने की। रोहित कुमार मिश्रा, विजय राजवंशी, अरुण यादव, श्रवण कुमार, सुभाष कुमार, अमुल यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."