ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट
मथुरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के युवोत्सव -2022 में बी एस ए कॉलेज मथुरा ने तीन पुरस्कार जीत कर परचम लहराया।
युवोत्सव में सात सौ से अधिक प्रतिभागियों के मध्य बीएसए कॉलेज की वंशिका शर्मा ने वाक् कला में प्रथम पुरस्कार जीता, द्वितीय शंकर देव नाथ ने मूर्तिकला में और शास्त्रीय स्वर वाद्य प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने तृतीय पुरस्कार जीत कर कॉलेज का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा।
इस युवोत्सव में तिरसठ महाविद्यालयों ने प्रतिभागिता की थी। प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने टीम के विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
महाविद्यालय के विजयी छात्र-छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य की प्रेरणा एवं उनके द्वारा अपने स्तर से उपलब्ध कराए गए संसाधनों से जीत और पुरस्कार सम्भव हो सके । यहां से चुने यह प्रतिभागी नॉर्थ जॉन सांस्कृतिक युवा महोत्सव में भाग लेंगे।
इस अवसर पर बीएसए डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एस के सिंह ,डॉ एस के राय ,डॉ एस के कटारिया ,डॉ खुशवंत सिंह, डॉ रवीश शर्मा, डॉ बी के गोस्वामी, डॉ विद्योतमा ,डॉ बी पी राय, डॉ विजय शर्मा, अनु गर्ग, रुचि अग्रवाल,डॉ सतपाल सिंह,काश देव शर्मा, डॉ रुद्राक्ष तिवारी, कार्यालय लिपिक जी के यादव, नीरज सिंह, सुबोध कुमार, गीतम , पुस्तकालय अधीक्षक, अमित गोयल,गुड्डू लाइब्रेरियन, देवेंद्र, जयपाल, पंकज गुप्ता,जितेंद्र यादव, आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने हर्ष व्यक्त कर विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."