मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के प्रांगण में प्रेमी प्रेमिका हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। आखिर प्यार की जीत हो ही गई। प्रेमी व प्रेमिका के बीच तीन वर्षों से अधिक प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पहुंचे प्रेमी प्रेमिका की शादी गुरुवार को संपन्न हुई। मन्दिर के पुजारी द्वारा हिंदू रीति रिवाज से विधिवत मंत्रोचारण कर शादी संपन्न कराई। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में उत्साह पूर्वक सिन्दूर भर कर शादी रचाई वहीं प्रेमी व प्रेमिका से एक एक कर पूछे जाने पर दोनो ने प्रेम प्रसंग की बात बताई। दोनो ने कहा की रजामंदी से शादी हो रही है।
प्रेमिका ने बताया की मैं अपने प्रेमी के साथ जिन्दगी भर साथ रहने की वादा करती हूं। मैं इनके साथ हमेशा खुश रहूंगी।
बता दें कि हरिहरपुर गांव निवासी राजेश चंद्रवंशी का 21 वर्षीय आलोक कुमार चंद्रवंशी व चंद्रपुरा गांव निवासी सवर्गीय मुखलाल राम की 18 वर्षिए पुत्री अंजू कुमारी ने शादी रचाई है।
लड़की पक्ष से लड़की की मां पाना कुंवर, बाबा अम्बिका राम, मामा आनन्द चंद्रवंशी, व लडका पक्ष से लड़का आलोक चंद्रवंशी, पिता राजेश चंद्रवंशी, माता बबिता देवी, बाबा अनुरोध चंद्रवंशी, अक्षय राम, गोलू राम उपस्थित थे।
शादी सम्पन्न के बाद झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के तहत विवाह प्रमाणपत्र दिया गया।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बलियारी मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता, वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद छोटू चंद्रवंशी,जिलानी राइन, धनंजय मेहता, पुरुषोत्तम कुमार रबी आदि लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."