Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी मदरसा सर्वे में बड़ा खुलासा ; एक ही जिले  में चल रहे 389 अवैध मदरसे

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और नौशाद अली की रिपोर्ट 

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध मदरसों या बिना मान्यता के चल रहे मदरसों के सर्वे का काम खत्म हो गया है। जिला प्रशासन और अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदेश सरकार, मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट फाइल कर दी है।

कई मदरसे आधुनिकीकरण योजना से जुड़े

भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित बलरामपुर जिला नेपाल राष्ट्र से 86 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। यह सीमा पूरी तरह से खुली हुई है। इस पर आना जाना आसान है। इस कारण से यहां सतर्कता और बढ़ जाती है। मदरसा सर्वे के जरिए सरकार यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि कहीं मदरसों को मिलने वाले फंड के जरिए, देश के भीतर कोई साजिश तो नहीं रची जा रही है।

जिले में कुल 462 सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या रजिस्टर्ड मदरसे हैं। जिले में स्थित 25 मदरसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुदानित हैं। मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 153 बताई जाती है। जिले में 284 मदरसा आधुनिकीकरण योजना से जुड़े हुए हैं, जिनमें साइंस, मैथ्स और अन्य आधुनिक विषयों के लिए तैनात शिक्षकों का पैसा सरकार देती है।

बिना मान्यता और अवैध रूप से मिले कुछ मदरसे तो ग्राम समाज की जमीन पर बनाए गए हैं। कुछ मदरसे निजी भूमि ऊपर भी बनाए गए हैं। कुछ के लिए ग्राम समाज में स्थापित मस्जिद की जमीन का प्रयोग किया गया है। 

नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में भी बिना मान्यता के मदरसे कई साल से मस्जिदों के भवनों या निजी भवनों में संचालित हैं। जिले के सुदूर बघेलखंड इलाके में एक ऐसा ही मदरसा संचालित होता दिखा। गांव वालों ने बताया कि मदरसा अहले-सुन्नत नासिरुल उलूम बघेलखंड पिछले 30 वर्षों से संचालित किया जा रहा है। यह मदरसा एक मस्जिद के भवन में संचालित है। बताया कि गांव वालों द्वारा ही इस मदरसे के लिए चंदा इकट्ठा किया जाता है और उसी से 50-60 बच्चों को 5वीं तक की शिक्षा दी जाती है। बघेलखंड गांव नेपाल बॉर्डर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर है।

जिले के बलरामपुर सदर, तुलसीपुर और गैंसड़ी ब्लॉक में बिना मान्यता के मदरसों की बाढ़ सी आ गई है। बलरामपुर सदर ब्लॉक में 56, हरैया सतघरवा में 19, श्रीदत्तगंज ब्लॉक में 12, तुलसीपुर ब्लॉक में 56, गैसड़ी ब्लॉक में 121, पचपेड़वा ब्लॉक में 19, गैंडास बुजुर्ग ब्लॉक में 26, उतरौला में 34 और सादुल्लाह नगर/रेहरा बाजार ब्लॉक में 36 अवैध मदरसे पाए गए हैं। इस तरह जिले में 389 मदरसे बिना मान्यता के चलते पाए गए हैं। जिले के गैसड़ी ब्लॉक में सर्वाधिक 121 मदरसे बिना मान्यता के संचालित होते पाए गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने कहा है कि जिले में जो मदरसे बिना मान्यता प्राप्त के मिले हैं, उनके खिलाफ सरकार द्वारा जिस तरह से निर्देशित किया जाएगा, वह कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़