Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 12:31 am

रोडवेज बस व ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 6 लोंगों की मौत 24 घायल

61 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

बहराइच। लखनऊ गोण्डा हाईवे पर घाघराघाट के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस व ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गयी।इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई तथा अन्य 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक समेत रोडवेज विभाग के अधिकारी पहुँच चुके है।

बताते चलें कि बहराइच जनपद अन्तर्गत जरवल रोड थाना क्षेत्र में लखनऊ हाईवे पर घाघराघाट के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस व ट्रक के बीच जोरदार भिड़न्त हो गयी।उक्त समय रोडवेज बस बहराइच से लखनऊ की ओर व ट्रक विपरीत दिशा लखनऊ की ओर से आ रही थी। इसी बीच सुबह तड़के यह बड़ा हादसा हो गया और मौके पर कोहराम मच गया। हादसे के बाद यात्रियों में अपनी अपनी जान बचाने को लेकर भगदड़ मच गई और भारी हंगामा मचा रहा।


थाना जरवल रोड पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय कन्हई लाल पुत्र इन्द्रप्रताप निवासी दहसरा थाना सोनहा जिला श्रावस्ती,32 वर्षीय दुर्गा पुत्र अमला,48 वर्षीय प्रेम पुत्र रतन सिंह,45 वर्षीय धनीराम पुत्र गोकुलराम निवासी नेपाल समेत 6 लोगों की इस भीषण हादसे में मौत हो गई। 32 वर्षीय शिवा,26 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार,21 वर्षीय विशाल पुत्र पदम,38 वर्षीय शकुन्तला पत्नी चन्द्र बहादुर दमई निवासी नेपाल,14 वर्षीय अनवर पुत्र शफीक,25 वर्षीय छेपली पुत्र शौकत अली निवासी मकराना राजस्थान,39 वर्षीय राम प्रकाश पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी चहलारीघाट थाना थानगांव जिला सीतापुर,32 वर्षीय करिश्मा पाण्डेय पुत्र शिवाकांत निवासी रनिया कानपुर देहात अध्यापक रिसिया,26 वर्षीय सन्दीप कुमार पुत्र लक्ष्मीशंकर निवासी इटावा,45 वर्षीय अतुल विश्वास पुत्र आदित्य विश्वाश निवासी कलकत्ता समेत करीब 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में एम्बुलेंस के जरिये जरवल रोड स्थित सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया है। घायलों को एम्बुलेंस पायलट सुनील कुमार व ईएमटी पंकज कुमार मिश्रा व पायलट अरविन्द मिश्रा व ईएमटी रघुनाथ वर्मा गोंडा की टीम ने विशेष प्रयास करके समय से अस्पताल पहुँचाया।

मौके पर डीएम एसपी समेत रोडवेज विभाग के अधिकारी पहुँचकर भीषण हादसे का जायजा ले रहे है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."