ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
गुरुग्राम : डीएलएफ सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में सेल्फी ले रहे युवक पर एक युवती ने बियर की बोतल मारते हुए हमला कर दिया। युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित यहां दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में आया था। जिसे एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के अलवर मूल के रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह यहां दिल्ली के ओखला में रहता है। बीती 19 नवंबर को वह अपने बड़े भाई शिवम के साथ अपने दोस्त अकिंत शर्मा के बर्थडे पार्टी में गुडग़ांव के एमजी रोड स्थित विपुल अगोरा में आया था। अंकित शर्मा के साथ उसकी पत्नी रिम शर्मा भी थी। चारों बर्थडे पार्टी मनाने के बाद देर रात करीब तीन बजे जब विपुल अगोरा की बेसमेंट पार्किंग में पहुंचे तो वहां अस्मिता नाम की लडक़ी अपने दोस्त विवेक के साथ मौजूथ थी। रोहित अपने दोस्त के साथ मोबाइल से सैल्फी ले रहा था। इसी दौरान अस्मिता ने आरोप लगाया कि वह उसकी फोटो ले रहा है।
रोहित ने अस्मिता को अपना मोबाइल चैक करा दिया और कहा कि वह उसका फोटो नहीं ले रहा। इसके बाद अस्मिता व विवेक शाह उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। रोहित ने विरोध जताया तो विवेक शाह ने उसे पकड़ लिया और अस्मिता ने अपने हाथ मे ली हुई बीयर की बोतल से रोहित पर हमला कर दिया। बोतल रोहित की ऑंख पर लगी, वहीं विवेक शाह ने भी रोहित के साथ जमकर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शिवम व दोस्तों ने आकर रोहित को बचाया। युवती व उसका दोस्त रोहित को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। रोहित को दिल्ल के एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उसकी आंख का ऑपरेशन किया गया। एम्स में उपचार कराने के लिए रोहित ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अपने साथ हुई वारदात को सडक़ हादसा बताया। पुलिस ने रोहित की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."