Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

कस्बे में पहली बार ज़न कल्याण समिति के तत्वावधान में हुआ सामूहिक विवाह

43 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर के के सिंह की रिपोर्टि

फरह। कस्बे में सोमवार को पहली बार सामूहिक वैवाहिक हुए। इसमें दस जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और मंगल फेरे लिए। जनकल्याण समिति के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि कस्बे उद्यमियों और दुकानदारों ने सहयोग कर दूल्हा दुल्हन को आवश्यक गृहस्थी उपहार भी प्रदान किए, जिनमें सोफा, अलमारी, फ्रीज, टीवी आदि के सेट थे। सुबह से ही दावत और टेंट की व्यवस्था की गई थी। दुल्हन दूल्हे के परिजन भी इस मंगल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। ग्यारह जोड़ों के मंगल फेरे होने थे, किन्तु एक जोड़ा किन्ही कारणों से नहीं आ सका। कस्बे में धार्मिक आयोजनों के बाद मंगल परिणय कार्यक्रम का आयोजन युवक- युवतियों के लिए अच्छा संकेत है। जनकल्याण समिति के अध्यक्ष संजू लाला ने बताया कि सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ है। आगंतुकों के लिए पूर्ण व्यवस्थायें बनाई गई थी।
उपाध्यक्ष मुकुंद अग्रवाल ने बताया कि वैवाहिक जोड़े को लोगों के सहयोग से
गृहस्थ जीवन के आवश्यक उपहार दिए गए। हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार सभी रस्में पूरी की गई। सभी के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं बनाई गई।
वारात चढ़ाई के बाद फेरे, दावत आदि रखे गए । महामंत्री चंद्र शेखर वर्मा ने बताया कि
कार्यक्रम में लगभग तीन सौ से चार सौ लोगों ने भाग लिया। पहली बार का यह कार्यक्रम अच्छे निशान छोड़कर गया है।
स्थानीय युगल को मौका नहीं मिला
कस्बे के सामूहिक विवाह में सभी जोड़े कस्बे से बाहर के थे।

चर्चा यह थी कि जनकल्याण समिति को पहले कस्बे के यूथ के लिए काम करना चाहिए था। क्यूबा कि समिति कस्बे के अंदर ही अपने उद्देश्यों को पूर्ण करती है। इस तरह के विवाह तो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हो चुके हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़