दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अलीगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री यूपी पुलिस की लाख सराहना कर लें, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और पूरे पुलिस विभाग की फजीहत कराते रहते हैं। ऐसे ही एक और ताजा मामला अलीगढ़ जिले से आया है, जहां अवैध वसूली को लेकर शराब के नशे में दो होमगार्ड आपस में लड़ रहे हैं। जिसकी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि यह मामला बन्ना देवी थाना इलाके के मसूदाबाद पुलिस चौकी का है।
होमगार्डों के बीच हो रही मारपीट का वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है, वीडियो में अवैध उगाही को लेकर आपस में दो होमगार्डों के बीच मारपीट हो रही है, बताया जा रहा है दोनों होमगार्ड शराब के नशे में थे, अवैध उगाई को लेकर मसूदाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी पर कई बार लग चुके हैं आरोप। एसएसपी ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."