सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर संभाग सहित राजस्थान के समस्त अम्बेडकरवादी संगठनों, संस्थाओं, युवाओं, समाज चिंतकों, बुद्धिजीवियों, महिलाओं, प्रबुद्धजनों एवं भीम सैनिकों का अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले माननीय डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, डॉ . ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रोफेसर रतनलाल के आहवान पर दिनांक 28.11.2022, सोमवार, समय प्रातः 11 बजे, स्थान – रामलीला मैदान, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय विशाल महारैली में लाखों लोग देश के कोने कोने से एकत्रित हो कर भारत सरकार से बहुजन समाज के निम्न लिखित ज्वलंत मुद्दों पर निर्णायक कार्यवाही की मांग करेंगे।
01.नये संसद भवन का नामकरण संविधान निर्माता, प्रथम कानुन मंत्री, सिम्बल ऑफ नालेज डॉ . भीमराव अम्बेडकर संसद भवन रखा जाये ।
02. आरक्षण को 09 वीं अनुसूची में शामिल किया जाए।
03. निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए।
04. न्यायपालिका, सेना एवं उधोगों में आरक्षण लागू किया जाए।
05. जातिगत आधार पर जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाए ।
06. आई.ए.एस. पदों पर लेटरल एन्ट्री से भर्ती पर रोक लगाई जाए।
07.जल, जंगल और जमीन पर आनुपातिक आधार पर बंटवारा किया जाए ।
08.राष्ट्र के प्रमुख संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण रोका जाए।
09.एक्ट्रोसिटी एक्ट के दोषियों को फांसी, आजीवन कारावास की कड़ी सजा दी जाए।
10.ई.वी.एम. की बजाय बैलेट पेपर से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं ।
11.दलित उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर एक्ट्रोसिटी एक्ट को प्रभावी तरीके से लागू कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही कर घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।
12.संविधान को धर्म का दर्जा दिया जाये।
13. ई.डब्ल्यू.एस. आरक्षण हटाया जाये।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."