सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
दिल्ली में हुई श्रद्धा हत्याकांड को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली उस वारदात पर छात्रा की एक कविता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। छात्रा अपने स्कूल में कविता के माध्यम से लड़कियों को जागरूक कर रही है और कह रही है कि हमें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। बिना सच्चाई जाने किसी पर भी भरोसा नहीं कर लेना चाहिए।
लड़की कह रही है कि श्रद्धा हत्याकांड से हमें सीख मिलती है कि हमें अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। छात्रा ने कहा कि श्रद्धा के साथ जो कुछ भी हुआ उसे वह अपने कविता के माध्यम से कह रही है।
छात्रा के इस कविता की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सचमुच समाज को यह कविता बहुत कुछ सीख दे रही है। वीडियो को लगातार लाइक, शेयर कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."