ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
फिरोजाबाद। तमाम योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास, मुख्यमंत्री ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा, जनपद के आलू किसानों और व्यापारियों को राजनीतिक लोगों ने भुला लिया था आज करोड़ का उद्योग फ़िरोज़ाबाद कर रहा है।
उत्तर प्रदेश में अपराधी पलासयन कर गए हैं। अब कोई अपराधी अपराध करेगा तो उसे ढेर कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल की योजना शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है। हर गरीब को मकान मिले इसके तहत 28 हजार मकान गरीबों को दिए गए हैं। पीएम स्वनदी योजना स्वामित्व योजना हर गरीब को स्वास्थ्य लाभ, फ्री में राशन, फ्री में उपचार दिया जा रहा है।
डबल इंजन की सरकार में योजना में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। वहीं प्रदेश में अबतक 59 जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। 800 करोड रुपए की लागत से मथुरा में आलू के लिए उत्पाद केंद्र खुल रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। छोटे-छोटे रोजगार को बढ़ाया जाएगा। कांच उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार सबका साथ सबका विकास पर चल रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."