Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:32 pm

कानून की गिलौरियां चबाने वाले वकीलों की गुंडई की पढ़िए क्या है दास्तान

64 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर: जिले में कानून को पैरों तले रखने वाले वकीलों की गुंडई सामने आई है। दरअसल, बीच सड़क पर 3 वकीलों ने मिलकर एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को मारने लगे। इस घटना की पूरी वीडियो CCTV में कैद गई। जिसके बाद मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद तिवारी के आदेश पर तीन वकीलों को नाजमद करते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मामला यहीं नही थमा आरोपियों ने FIR दर्ज करने के विरोध में कोतवाली में वकीलों के द्वारा हंगामा किया गया। वहीं, आरोपी वकीलों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई है। 

उधर, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुशवाहा ने बताया, “कचहरी के पास महिला थाने के सामने VIP रोड पर मेरी ड्यूटी लगी थी। दोपहर करीब 2 बजे VIP रोड पर वकील सतेंद्र बाजपेई उर्फ चंदू की कार की वजह से लंबा जाम लग गया था। मैंने चालान करने के लिए कार की फोटो खींची। वकील ने फोटो खींचने का विरोध किया। जिसके बाद वकील सतेंद्र ने अपने दो साथी आशुतोष कटियार और जितेंद्र उर्फ जीतू बाजपेई को भी बुला लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद वहां से भाग गए।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."