Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जमीन के विवाद से क्षुब्ध युवक निर्माणाधीन पुल से कूदकर आत्महत्या का किया प्रयास, हुआ चोटिल

13 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने जमीन के विवाद को लेकर सुनवाई न होने से मिश्रौलिया स्थित निर्माणाधीन पुल पर बाइक लेकर चढ़ गया और वहाँ से कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा।

मौके पर मौजूद मजदूरों ने उसको पकड़ लिया लेकिन बाइक पुल से नीचे गिर गई। वहीं सरिया में फँसकर युवक बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर चिकित्सक ने हालत खराब होने का हवाला देकर लखनऊ रेफर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगरकोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया जानकी नगर निवासी 45 वर्षीय बसंत तिवारी पुत्र सालिक राम निर्माणाधीन पुल पर बाइक लेकर चढ़ गया और कूदने का प्रयास करने लगा। तभी वहाँ पर काम कर रहे मजदूरों ने पकड़ लिया।जिससे वह सरिया में फंसकर जख्मी हो गया।

इस बावत बसंत तिवारी ने घायल अवस्था मे बताया कि उस की जमीन है। जिस का गाटा संख्या 319 है। दस दिन पूर्व से ही वह अपने मकान का निर्माण कर रहा था। जिसपर वही के करीब तीन दर्जन लोग उस के प्लाट पर पहुँच गये और निर्माण का कार्य रोकवा दिया। विरोध करने पर मारा पीटा। निर्माण कराने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की तहरीर थाने पर दी गई।

पीड़ित ने सोशल मीडिया पर जान से मारने का जारी किया विडियो

पीड़ित बसंत तिवारी ने अपना एक वीडियो बनवाया और उस को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। उक्त वीडियो में बंसत तिवारी चीख-चीख कर कहा रहा है कि उसकी जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोग जबरन कब्जा करना चाहते है , इसलिए उस को मारा पीटा गया और काम को रोकवा दिया गया। जान से मारने की धमकी दी गई। जिस से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़