Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

11 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जिले में बढ़ रहे डेंगू प्रकोप के मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।उक्त निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ0 रश्मि वर्मा ने आवश्यक पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा सीएचसी प्रभारी डॉ0 रविन्द्र नाथ से डेंगू सम्बन्धी मरीजों व फीवर हेल्प डेस्क सहित अस्पताल के अनुपस्थिति कर्मचारियों के विषय मे जानकारी हासिल किया।

डॉ0 वर्मा ने अस्पताल में बने डेंगू वार्ड, लेबर रूम सहित परिसर में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया तथा लेबर रूम में मरीजों से मुलाकात करते हुये उनको किसी भी प्रकार की परेशानी होने की जानकारी लिया। इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ0 रेखा सिंह अनुपस्थिति पाई गयी।सीएमओ ने सीएल एवं मेडिकल पंजिका बनाने हेतु सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा ने बताया कि एक नवम्बर से बीस नवम्बर तक सीएचसी परसपुर में तेज बुखार से पीड़ित 565 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 465 मरीजों की मलेरिया जाँच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। वहीं 393 मरीजों की किट के द्वारा डेंगू की जांच की गई। इस जांच के दौरान 31 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये जिनको प्राथमिक उपचार करने के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उक्त 31मरीजों का जिला चिकित्सालय में किये गए एलाइजा टेस्ट के दौरान 19 मरीजों के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई तथा 12 मरीजों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। इन सभी मरीजों का इलाज किया गया। स्वस्थ होने पर इन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। दो डेंगू मरीज का अभी भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीएमओ ने डेंगू से बचाव व लक्षण के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छररोधी अगरबत्ती, गुडनाईट एवं ऑलआउट लगाएं, शरीर को ढंकने के लिए फुल बाजू के कपड़े पहने। आस पास साफ सफाई रखे, जलभराव कदापि न होने दें।जिससे डेंगू मच्छर के बढ़ने से निजात मिल सके। तेज बुखार,सिरदर्द का बने रहना, मांसपेशियों व जोड़ों का दर्द, शरीर मे चकत्ते पड़ना, डेंगू के प्रमुख लक्षण है।

इस दौरान डॉ0 रविन्द्र प्रसाद,फार्मासिस्ट डॉ0 पी0सी0 गुप्ता,डॉ0 शैलेन्द्र सिंह,अरुण सिंह,प्रमोद चौधरी एलटी सहित अन्य चिकित्सक स्टाफ उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़