Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 8:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाधान दिवस में आई 110 शिकायत, 27 का मौके पर हुआ निस्तारण

35 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

खेरागढ़ ! उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की खेरागढ़ तहसील के तहसील सभागार में माह के पहले और तीसरे शनिवार को डीएम आगरा नवनीत सिंह चहल और एसएसपी प्रभाकर चौधरी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आयोजित समाधान में मंडलायुक्त आगरा अमित गुप्ता भी पहुंचे। 

कुल 110 शिकायतें आई। जिनमें से मौके पर 27 शिकायतों का निस्तारण करा दिया। बची शिकायतों के लिए उच्चाधिकारियों ने जल्द निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिया।

शनिवार को खेरागढ़ तहसील में माह का दूसरा समाधान दिवस डीएम आगरा नवनीत चहल और एसएसपी आगरा की अध्यक्षता में लगा। समाधान में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें जमीनी विवाद, फसल बर्बाद,विधुत विभाग के अधिकारियों की मनमानी की अधिकतर शिकायतें थी। 

अन्य शिकायतों में बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काटने, आम रास्ते की पैमाइस, राशन कार्ड में सत्यापन, तालाब की भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित थी।

डीएम नवनीत सिंह चहल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए आदेश दिए। वहीं समाधान दिवस में जगनेर ब्लॉक के नगला वीरभान गांव के प्रताप सिंह ने गांव के चक मार्ग गाटा संख्या 205 व नवीन आबादी की गाटा संख्या 268 पर गांव के ही दबंग व्यक्तियों शिवराज पुत्र नेकराम, सतेंद्र पुत्र शिवराज, केदार पुत्र तोताराम, राजू पुत्र केदार सिंह आदि द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने की शिकायत की जिसके बाद डीएम नवनीत सिंह चहल ने एसडीएम अनिल कुमार को जल्द समस्या के निस्तारण के लिए कहा।

खेरागढ़ के समाधान दिवस में मंडलायुक्त भी पहुंचे, अधिकारियों के फूले हाथ और पांव

तहसील सभागार में चल रहे समाधान दिवस में अचानक से मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता भी पहुंच गए। इस दौरान मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने विगत माह में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवसों के निस्तारित संदर्भों की समीक्षा की। जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों को कढ़ी फटकार लगाते हुए जल्द समस्या के समाधान के लिए आदेश दिया वहीं जिले की सबसे बड़ी चीत गौशाला और पशु पालन विभाग मामले पर मिली शिकायत पर डिप्टी सीवीओ को भी कढ़ी फटकार लगाई और सुधरने की चेतावनी दी।

घड़ी कालिया, बेरी चाहर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने शिकायत की है कि गांव के श्मशान घाट पर मरघट की जमीन और स्कूल के सामने जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसे जनमानस के लिए खाली कराने की अपील की है।

मंडलायुक्त ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

समाधान दिवस से निकलकर कमिश्नर अमित गुप्ता ने दो स्कूलों चीत और कागारौल का दौरा किया। जिसमें दिव्यांग बच्चों से गिनती के बारे में बातचीत करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़