ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट
मथुरा। ओल स्थित राम दुलारी कॉलेज के छात्र का सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने पर कालेज चेयरमैन और स्टाफ ने बधाई दी।
आदित्य चौधरी ने बताया कि उसने दादा स्व. महाराज सिंह (पूर्व अध्यापक ) व दादी स्व. वैजयंती देवी का सपना साकार किया है।
गांजौली ( फरह) के रहने वाले तोरन सिंह ( अध्यापक) व गरिमा चौधरी के बेटे आदित्य चौधरी का एन डी ए मे 189 वी रैंक प्राप्त कर गांव और कॉलेज का ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। आदित्य के चयन पर परिवार और कॉलेज में खुशी की लहर छा गई।
आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनो को दिया है और बड़े भाई दीपेंद्र चौधरी के सहयोग व मार्गदर्शन की भी सराहना की। आदित्य ने बचपन से अपने पिता व दादा के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया था। इसी को देखते हुए आदित्य ने सेना मे जाने की ठानी । आज उसका सपना सच हुआ। आदित्य ओल स्थित रामदुलारी कॉलेज के स्नातक की है। लेफ्टिनेंट पद पर चयन पर बहनोई डीएसपी (कानपुर) अलोक फौजदार व रामदुलारी कॉलेज के चेयरमैन निरंजन सिंह सोलंकी, निदेशक कृष्णवीर सोलंकी, प्रभारी महेश सोलंकी, अभिषेक सोलंकी व समस्त स्टाफ ने छात्र आदित्य को बधाई दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."