Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

म्यूचुअल फंड पार्टनर्स के लिए एक मीटिंग का आयोजन

36 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। फीफा म्यूचुअल फंड के पार्टनर्स एंड चैनल डिस्ट्रीब्यूटर्स का स्वागत जोधपुर शाखा के लक्ष्मण सिंह भाटी द्वारा गरम जोशी से किया गया।

मीटिंग में ट्रेनर रूपा वेंकट कृष्णन द्वारा व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) के द्वारा निवेशकों की सम्पदा का निर्माण कैसे किया जाए इसे सरल रूप से समझाया। उन्होंने बताया कि छोटी सी बचत द्वारा निवेशक कितनी बड़ी धन संपदा एकत्र कर सकता है । फीफा म्यूचुअल फंड के सहयोगियों द्वारा अपने संपर्क विवरण साझा किए गए एवं किसी भी प्रकार की सहयाता के लिए सबका स्वागत किया ।

फीफा एक प्रकार की संस्था है जो की भारत मे म्यूचुअल फंड का काम करने वालो का एक समूह है| जो की उनको समय समय पर हर प्रकार से मदद करता है फिर चाहे वो बिजनेस ट्रैनिंग की हो या सेबी के सामने कोई प्रस्ताव पास करवाना हो या सभी डिस्ट्रिबूटर के हक की लडाई हो, वो सदा हेल्प ही करता आया है , इसलिए सभी लोग इस संस्था से जुड़कर अपने आप को और संगठन को मजबूत कर रहे है | इसी कड़ी मे (Sapient Creating Happy Invester) की कम्पनी डारेयक्टर रूपा मेम जो की फीफा से भी जुड़ी हुयी है उन्होंने अपने अनुभव हमारे साथ सांझा कीय, और बताया की किस प्रकार से आपको अपने वयहवार, ड्रेसिंग सेंस, पोलीटली बेहविऔर, बाजार की जानकारी और भरोसे से किसी का भी दिल जीता जा सकता है, और लम्बे समय तक पैसे को निवेश करके ही अच्छा पैसा बनाया जा सकता है| और उनका मकसद गरीबो को भी अमीर बनाने का है और उसमे वो कयी सारी सच्ची कहानियो को भी जोड़ने का कहती है| इस ट्रेनिंग से उन्होंने कयी लोगो मे एक प्रकार का नया जोश और जुनून भर दिया जो उनके बीसनेस मे काफी उपयोगी साबित होगा| उनका मानना हैं अगले दस वर्ष भारत में निवेश के लिए बेहतरीन है। इसके साथ साथ उन्होंने अब तक म्यूचुअल में हुए बदलाव एवम विकास पर भी चर्चा की ।

इस ट्रेनिंग मे सरवन सांखला, अरुण, नरेंद्र खत्री, राकेश जाखड़, सुशील सामरिया, विरेन्द्र हरखानी आदि कयी जाने माने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिबूतर ने बड चड कर भाग लिया।

और आखिर में लक्ष्मण सिंह भाटी ने सबका धन्यवाद और साधुवाद ज्ञापित किया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़