Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शहर में अटे-पटे कूड़े और बेशुमार गंदगी देख भन्नाया साहब का मिजाज तो पढ़िए फिर क्या हुआ?

12 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर। शहर में फैली गंदगी की हकीकत परखने मंगलवार को मंडलायुक्त राज शेखर सड़क पर उतरे। उन्होंने शहर के कई इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें कई जगह कूड़ा डंप मिला जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। साथ ही अफसरों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश भी दिए। गंदगी के लिए जिम्मेदारों को निलंबित करने के भी निर्देश दिए।

आयुक्त ने जेके मंदिर के पिछले हिस्से, कानपुर दक्षिण में रेलवे ग्राउंड, सीटीआई नहर बर्रा-2, रतन लाल नगर आदि का औचक भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें सभी जगहों पर कई दिनों से कचरा एकत्र होने की शिकायतें मिली। बताया गया कि समय पर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है और इन क्षेत्रों की सफाई नहीं की जा रही है। खासतौर पर जेके मंदिर के पीछे का इलाका कचरे से भरा मिला।

अधिकारी को निलंबित करने का आदेश

मंडलायुक्त ने कहा कि जेके मंदिर में रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं। यह स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने नगर आयुक्त को इसकी जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारी को निलंबित कर 24 घंटों में क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा।

मंडलायुक्त ने ने सभी कूड़ा डंपों की पूरी लिस्ट, साइट की तस्वीरों और स्थान के साथ नगर आयुक्त और एसई आवास विकास को भी भेजने को कहा। साथ ही एक सप्ताह के लिए बड़े पैमाने पर कूड़ा डंप सफाई अभियान चलाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ठोस अपशिष्ट (सॉलिड वेस्ट) को एकत्र कर निर्दिष्ट स्थान पर निस्तारित कराया जाएं। साथ ही 25 नवंबर तक साइट फोटोग्राफ के साथ अनुपालन रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को भेजी जाएं।

कूड़े से पटी मिली सीटीआई नहर

कमिश्नर को सीटीआई नहर का इलाका कई जगहों पर कूड़े से पट मिला। ऐसा लग रहा था कि कई महीनों से सफाई नहीं हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिए की जो लोग इसमें कूड़ा डाल रहे हैं, उनके विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएं। नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता सिंचाई को सीटीआई नाहर की जांच करने एवं इसकी सफाई के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाने के लिए भी कहा क्योंकि यह नगर ज्यादातर जगहों पर गाद और ठोस कचरे (कूड़ा) से भरी हुई है।

शहर में कई स्थानों पर कूड़ा उठाने की ख़राब स्थिति को देखते हुए मंडलायुक्त ने नगर निगम के सफाई नोडल ऑफिसर और नगर स्वस्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही लिखित चेतावनी भी दी है। आयुक्त ने निर्देश दिया की राजस्व अधिकारियों की टीम से सभी स्थानों की मासिक स्थलीय जांच कराएं और आयुक्त एवं डीएम को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़