Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कुश्ती के विकास के लिए अखाड़ों का गांव गांव निर्माण जरूरी

35 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा द्वारा अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र लाजपत नगर मथुरा पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बड़े भाई राजपाल सिंह भरंगर जी का खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने अखाड़े के युवा पहलवानों के द्वारा व लाजपत नगर कॉलोनी के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पगड़ी ,माला ,पटुका स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजपाल जी ने कहा कुश्ती खेल मथुरा का सबसे प्राचीन है इसके विकास के लिए गांव गांव में नवीन अखाड़ों का निर्माण होना चाहिए साथ ही नवयुवकों को कुश्ती खेल के प्रति आकर्षित करना चाहिए।

इस खेल के माध्यम से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है और इस खेल के माध्यम से एक युवा पहलवान मथुरा जनपद का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कर सकता है। उन्होंने कहा इस खेल के विकास के लिए जो भी संभव मदद होगी मैं करूंगा और पहलवानों के विकास के लिए अध्यक्ष  ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

जिला केसरी बने अंकित पहलवान का अध्यक्ष  ने माला पहना कर वह गुर्ज भेट कर सम्मान किया।

इस मौके पर सुभाष गोयल जी बाबूलाल मीणा जी ,यशपाल चौधरी जी, सोहनलाल जी , एडवोकेट राधेलाल वैद्य जी,कुंवर चंद तरकर जी ,अनिल शर्मा ,जी धर्मेंद्र शर्मा जी ,रणवीर सिंह जी ,सोनू शास्त्री जी ,भगवत स्वरूप गौतम जी,लक्ष्य पहलवान ,जय भगवान पहलवान ,विष्णु पहलवान ,अंकित पहलवान ,शीशपाल पहलवान ,मनोज पहलवान ,योगेश्वर पहलवान, अंश पहलवान, आकाश पहलवान ,बंटी पहलवान, चंदू पहलवान, दशरथ पहलवान ,सीएम पहलवान ,मनवीर पहलवान ,कान्हा पहलवान ,उम्मीद खलीफा ,जयपाल पहलवान, दिनेश पहलवान आदि उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़