Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आयकर विभाग में  धर्मार्थ संस्थाओं के पंजीकरण का अंतिम अवसर 25 नवंबर तक 

42 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट 

रायगढ़। ऐसी सभी  धर्मार्थ संस्थाएं ( चैरेटिबल ट्रस्ट ) जो कि आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं  के अंतर्गत आयकर विभाग में अपना पंजीयन कराती हैं। उन्हें CBDT केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा जारी नए नियमो  के तहत अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराने हेतु विभाग द्वारा पुनः एक अवसर 25 नवंबर तक प्रदान किया गया है। 
उक्त जानकारी देते हुए आयकर अधिकारी (छूट) रणविजय कुमार ने बताया कि वित्त अधिनियम 2020- 21 के तहत भारत सरकार ने धर्मार्थ संस्थाओं के पंजीयन के लिए एक नया नियम  बनाया है जिसके तहत आयकर अधिनियम की धारा 12 AB ,80G,10(23C ) 35(1 ) के अंतर्गत सभी धर्मार्थ संस्थाओं को अपना पंजीयन कराना है। संस्था चाहे नयी  हो या पुरानी पंजीकृत हो दोनों को ही अनिवार्य रूप से फॉर्म नंबर 10 A को 31 मार्च 2022 के पूर्व ई आवेदन  देना था।  
यहां यह उल्लेखनीय है कि जो संस्थाएं पूर्व में अधिनियम की धारा 12A ,12AA  के तहत पंजीकृत की गई थी, उन्हें भी अब नए अधिनियम 12B  के तहत अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है और इस पंजीयन को प्रत्येक 5 वर्ष की अवधि के बाद पुनः  पंजीयन कराना आवश्यक है।
आयकर विभाग के संज्ञान में यह आया है कि अभी भी कुछ धर्मार्थ संस्थाएं अपना फॉर्म नंबर 10 A  जो कि उन्हें 31 मार्च 2022 के पूर्व इलेक्ट्रॉनिकली भर देना था उसे नहीं भरा है इसलिए विभाग ने ऐसी संस्थाओं को एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उनसे अपील की है कि वह अपना फॉर्म नंबर 10 A  इ आवेदन  25 नवंबर 2022 के पहले अवश्य दाखिल कर लेवें  और इस छूट का लाभ उठाएं। 
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़