Explore

Search

November 2, 2024 6:53 am

एक माधव, एक यादव की संकल्पना को साकार करेंगे – सुनील यादव ने कहा

1 Views

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट

पामगढ़- आज पामगढ़ में सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर अपने उदबोधन में संबोधन करते हुवे कहा कि यादव समाज का महत्व अन्य समाज से अग्रणी भूमिका में है हमारा भारत देश मे गौरवशाली इतिहास रहा है। छतीसगढ़ के परिदृश्य में यहाँ निवासरत करीब 28 लाख से अधिक यादवों को एक मंच में लाने प्रदेश स्तर में प्रयास जारी है। इसी कड़ी में जांजगीर चाम्पा के यादवों को भी इस मंच से संदेश दिया गया कि हम सभी वर्ग और उपवर्ग के यादव एक है और एक ही रहेंगे निर्मित सामाजिक यादव भवन सभी वर्गों के उपयोग निमित्त है ।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु बंजारे जी विधायक पामगढ़ रही व कार्यक्रम की अध्यछता रामकुमार पटेल जी जनपद अध्यछ पामगढ़ ने की।
आज के कार्यक्रम में बहुतायत से यादव जन भारी संख्या में उपस्थित होकर समाज को एकता का संदेश दिया है।

मुख्य रूप से सामाज के सरंक्षक श्री सोनाराम यादव,के बी यादव,बिहारी यादव, संग्राम सिंह यादव,तेरस यादव सरपंच पामगढ़,मनोज यादव,देवेंद्र यादव,जितेंद्र यादव,राजेन्द्र यादव,शिव यादव,गणेश यादव,सन्नी यादव,विश्वनाथ यादव,विजय यादव,अमित यादव,कृष्णा लाल यादव, प्रताप सिंह यादव,राकेश यादव जी, दिलहरन यादव, फिरत यादव, लक्ष्मण यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, संतोष यादव, विनोद यादव, के साथ भारी संख्या में यादव जन उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."