35 पाठकों ने अब तक पढा
हीरा मोटवानी की रिपोर्ट
रायगढ़। राष्ट्रीय सिंधी मंच महिला विंग रायगढ़ द्वारा आंवला नवमी के दिन स्थानीय रोज गार्डन में “दीपावली मिलन पिकनिक” का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई और पिकनिक का आनंद लिया।
आंवला नवमी के अवसर पर भगवान श्री विष्णु जी और माता श्री लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक की गई। तत्पश्चात शकुंतला धामनानी और गोदावरी अंबवानी ने मधुर भजन प्रस्तुत किए जिन्हे स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
सदस्यों के बीच अंताक्षरी का आयोजन हुआ, दोपहर स्नेह भोज में सभी सदस्यों ने अपने घर से बना कर लाए गए सिंधी व्यंजन का आनंद लिया। तत्पश्चात सदस्यों ने आधा मिनट प्रतियोगिता के तहत अपने बालों में स्ट्रा लगाकर एक गेम खेला जिसमें सोनी चेतवानी प्रथम वही पूनम मोटवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सदस्यों के लिए हाउजी का आयोजन भी किया गया था।
संस्था द्वारा धनतेरस के दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके परिणाम घोषित कर विजेताओं को संस्था अध्यक्ष श्रीमती आशा पंजाबी, वरिष्ठ सदस्य शोभा वलेचा एवं प्रदेश प्रभारी महिला विंग पूनम मोटवानी की हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी पुरस्कार मोटवानी कंसलटेंसी रायगढ़ द्वारा प्रायोजित किए गए थे। जिसमें अनमोल चंदवानी प्रथम ,आस्था रोहरा , सिमरन जज्ञासी द्वितीय ,आरती जगवानी और अंजलि लालवानी तृतीय तथा अंशिका वलेचा, खुशी अंबवानी और गरिमा पंजाबी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीपा अंबवानी और परी कटारे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आशा पंजाबी, शीला पंजाबी पूनम मोटवानी ,योगिता पंजाबी ,प्रिया पंजाबी, मिनी पंजाबी, मान्या पंजाबी, शोभा वलेचा निर्मला वलेचा दिशा वलेचा अंशु वलेचा मिनी जगवानी प्रियल अंबवानी, अंजलि लालवानी, साक्षी बत्रा हर्ष अंबवानी ,प्राची रोहरा ,आस्था रोहरा सोनी शोभवानी ,अनमोल चंदवानी ,नयन बत्रा , योगिता बत्रा , सुमन बूटानी , दिशा वलेचा अंशिका वलेचा ,शकुंतला धामनानी , पूजा चेतवानी मीना बलेचा ,चांदनी तेजवानी ,मधु चेतवानी ,सोनी चेतवानी,रेखा चेतवानी ,भूमि वलेचा ,सहित तमाम सदस्य और उनके परिवार शामिल थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 35