Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

मौत बनकर दौडती आ रही बोलेरो ने प्रधानाध्यापक की झटके में ले ली जान

33 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के शेरवा बभनौली गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मदन यादव पुत्र श्यामराज यादव नरौली भीखम गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय छोटी रार में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे। वह शाम करीब 4.30 बजे खुखुंदू चौराहे पर आए थे। उनकी मुलाकात बहादुरपुर भवानीछापर गांव के रहने वाले 56 वर्षीय राम आधार शर्मा पुत्र गोबरी शर्मा से हुई। प्रधानाध्यापक मदन यादव बाइक से अपने घर जा रहे थे। उन्होंने राम आधार शर्मा को बाइक पर बैठा लिया और शेरवा बभनौली गांव के मोड़ पर छोड़ने की बात कही। दोनों लोग बाइक से सलेमपुर-देवरिया फोरलेन पर सेंट कैथरीन स्कूल के सामने डिवाइडर से कुछ कदम आगे पहुंचे थे। तभी देवरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों लोग उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर राम आधार शर्मा की मौत हो गई। जबकि मदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों के सहयोग से पुलिस मदन यादव को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जा रही थी। मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। खुखुंदू थानाध्यक्ष गोपाल राजभर ने बताया कि बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है।

बाइक में टक्कर मारकर भाग रहे बोलेरो चालक को मुसैला चौराहे के समीप पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक, मुसैला चौराहे के समीप बोलेरो का टायर अचानक ब्रस्ट हो गया। जिसके चलते बोलेरो रुक गई। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। बोलेरो को कब्जे में ले लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़