Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री आवास अंबेडकर आवास की समीक्षा बैठक हुई

51 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा । जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय कांडी के सभागार में आज दिनांक 02/11/ 2022 दिन बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास अंबेडकर आवास की समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक 3:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया गया।

इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 से 22, और 2016 से 22 तक की आवास पूर्णता पर चर्चा की गई वित्तीय वर्ष 2022 में प्रखंड औसत 50% से कम प्राप्ति वाले पंचायत क्रमशः घटहुआ कला, कांडी, पतरिया के स्वयंसेवकों को तेजी से आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। 

वित्तीय वर्ष 2016 –22 तक के खराब प्रगति वाले पंचायत क्रमस: बलियारी घटहुआ काला,खरौधा , मझीगावा तथा पतरिया के स्वयंसेवकों द्वारा आवास पूर्णता में धीमी प्रगति के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई भीमराव अंबेडकर आवास अंतर्गत आवास पूर्णता में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की कार्य में रूचि नहीं लेने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। आवास का पैसा लेकर काम नहीं करने वाले पंचायत बलियारी घटहुआ, कांडी, खरौंधा ,खूठहेरिया, मझीगांवा, पतरिया,चटनिया, शिवपुर, रानाडीह,डुमरसोता, हरिहरपुर,लमारी कला,पतीला, पतरिया, सरकोनी, गाड़ाखुर्द, के लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्य नहीं करने वाले लाभुकों के ऊपर राशि वसूली करने का भी निर्देश दिया गया।

इस समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी, प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार,लेखापाल संजय बैठा प्रखंड नजीर आकिफ अंसारी ,पंचायत स्वयंसेवक सुनंद कुमार, मुरारी पासवान, नितेश कुमार, ओम प्रकाश प्रजापति विनय राम,,शंकर राम , मनोज कुमार ,मनोज पासवान ,उमाशंकर राम ,ओमप्रकाश ठाकुर ,राकेश कुमार इत्यादि शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़