Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

“सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनता दरबार का आयोजन

18 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा । जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय लमारी कला के प्रांगण में मंगलवार को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। पँचायत के विभिन्न भागों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

 कार्यक्रम से पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, बिस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, दक्षिणी क्षेत्र जिला पार्षद नेहा कुमारी, पँचायत की मुखिया शशि कुमारी, बीडीसी कमला देवी व उप मुखिया निर्मला देवी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उस दौरान पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों की समस्या के निदान हेतु पंक्तिबद्ध तरीके से 18 स्टॉल लगाया गया था। विदित है कि लमारी कला पँचायत पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण वहां के लोगों को कई वर्षों से लंबित समस्याओं को आवेदन के साथ कार्यस्थल पर ही निदान किया गया।

झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में खुशी देखी गई। उत्साहित लोगों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर अपनी-अपनी समस्या हेतु आवेदन देकर वर्षों से लंबित समस्याओं का निदान कराया। जेएसएलपीएस के तत्वाधान में 50 सखी मंडल को चक्रीय निधि प्रदत राशि 7.45 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पँचायत वासियों को विभिन्न समस्याओं का निपटारा उनके घर, उनके द्वार पर ही कराया जा रहा है ताकि स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर परेशान न हों। सहजता रूप से उनकी समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है।

वहीं श्रम नियोजन के लिए शून्य , भूमि सुधार 10, बाल विकास परियोजना 120, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 5, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 80, विद्युत विभाग 2, पेंशन योजना 75, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 80, खाद्द एवं आपूर्ति विभाग 170, मनरेगा 17, आवास के 169, केसीसी 3 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर बीपीओ कमलेश कुमार, प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय, कनीय अभियंता योगेंद्र यादव, देवकुमार सिंह जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक प्रदीप पाठक, पँचायत सचिव सुदर्शन राम, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका संध्या कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीकांत सिंह, रहीम अंसारी, प्रधान लिपिक रविन्द्र पांडेय सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़