विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। चैतन्य चेस चैंपियनशिप का सफल आयोजन| शास्त्री नगर जोधपुर मे स्थित इंदिरा योग संस्थान मे चैतन्य मिशन ट्रस्ट और होराइजन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया| इसके अंतर्गत अंडर 13 और अंडर-19, 2 कैटेगरी में 90 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया | लगभग 100 से अधिक मैच हुए | अंडर-19 में प्रथम पुरस्कार वैभव परिहार और द्वितीय पुरस्कार रिया ने जीता । अंडर 13 टीम में प्रथम पुरस्कार यथार्थ तथा द्वितीय पुरस्कार रिया ने जीता ।
कार्यक्रम के दौरान चैतन्य मिशन के संस्थापक स्वामी ओम चैतन्य ने गीता और उपनिषद से प्रेरणा लेकर प्रतिभागियों को जीवन में सफलता के लिए प्रयास करते रहने के लिए उपदेश दिया| आरिफ सर और उनकी टीम ने आयोजन में निस्वार्थ तकनीकी सहयोग दिया | होराइजन इंस्टीट्यूट के संस्थापक अकाश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सांत्वना पुरस्कार वितरित किए ।
सभी अभिभावकों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे आगे भी करते रहने की अपील की |
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."