Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भक्ति गीतों के साथ नृत्य कला का दर्शकों ने उठाया भरपूर आनंद

33 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के सगमा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कटहर कला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप सोमवार को दीपावली के शुभ अवसर पर युवा क्लब के तत्वधान में भक्ति जागरण सह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पँचायत मुखिया कलावती देवी, झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन के जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व उप मुखिया मृत्युंजय यादव ने सम्मलित रूप से फीता काट कर भक्ति जागरण कार्यक्रम का उदघाटन किया। 

पँचायत मुखिया कलावती देवी ने उपस्थित दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम आपके लिए ही है। सभी लोग शांति पूर्वक कार्यक्रम का आनंद लें। जबकि झारखण्ड अगेंस्ट करप्सन के जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने भक्ति जागरण कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम दिल बहलाने का एक मात्र साधन है। उन्होंने दर्शकों को कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से शांति भंग न करते हुए भक्ति जागरण कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं।

बता दें कि वाराणसी से चलकर पहुंची गायिका संदीपा राज ने भक्ति गानों की बौछार कर दी। जबकि पूनम राज व आरती कुमारी ने नृत्य कला का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने रातभर कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, समाजसेवी नरेश पासवान, अरविंद यादव, अजय कुमार पीएसके, सुनील कुमार, रामेश्वर राम, संजय ठाकुर, अनुज ठाकुर, दीनानाथ विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, निरंजन विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य व हजारों दर्शकगण उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़