अरमान अली की रिपोर्ट
पाकिस्तान एक रूढ़िवादी देश है और यहां कई जगहों पर डांस और सिंगिंग पर प्रतिबंध है। इसी कड़ी में पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी का वीडियो और उस पर हुआ बवाल इस समय सारी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में पेशावर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी मे फेस्टिवल के दौरान एक महिला स्टेज पर गाते और सबके सामने परफॉर्म करती नजर आ रही है। जिसे पाकिस्तान में ‘आपत्तिजनक’ कहा जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि यूनिवर्सिटी में महिला वेस्टर्न कपड़ों में बोल्ड डांस मूव के साथ गाना गा रही होती है और वहां पास बैठे स्टूडेंट उनकी परफॉर्मेंस को जमकर एजॉय कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो के वायरल होने के बाद खैबर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को इस वीडियो पर संज्ञान लिया और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को जारी नोटिस में कहा, ‘केएमयू के लोगो और नाम के साथ मंच पर इस तरह की गतिविधियां करना बेहद आपत्तिजनक है ।’ साथ ही तीन दिन के भीतर इसको लेकर जवाब मांगा गया है।
जवाब न देने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है। जिसके तहत संस्थान की मान्यता भी समाप्त की जा सकती है। इस बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के विरोध में पाकिस्तान का कट्टरपंथी समुदाय भी उतर आया है और लोग महिला की परफॉर्मेंस पर सवाल उठा रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."