Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

सड़क पर भटक रही मौत ने दो सगी बहनों सहित तीन छात्रों को ले लिया चपेट में ; गांव से लेकर इलाके में मातम

44 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और नौशाद अली की रिपोर्ट 

गोंडा- गोंडा-लखनऊ फोरलेन पर कर्नलगंज के चौरी चौराहे पर अज्ञात वाहन की ठोकर से दो सगी बहनों समेत तीन छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वाहन चालक फरार होने में सफल हो गया। उधर परिवारजन को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों में सत्यम शुक्ला, शिवांजलि व तनवी शामिल हैं। शिवांशी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सक ने उसकी हालत को नाजुक बताया है। 

बताया जाता है कि सूबेदारपुरवा के रहने वाले रामसागर का बेटा सत्यम शुक्ला, विजय शुक्ला की बेटी शिवांजलि, तनवी व शिवांशी मंगलवार की सुबह करीब पौने नौ बजे चौरी प्राथमिक विद्यालय पढ़ने के लिए घर से निकली थी। सड़क के किनारे लगे प्लांट के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें मौके पर सत्यम, शिवांजलि व तनवी की मौत हो गई।

शिवांजलि व तनवी दोनों सगी बहनें बताई जा रही है। इनकी एक बहन शिवांशी घायल हैं। ग्रामीण व आसपास के लोग एकत्र हो गए। स्कूल के शिक्षक भी भाग कर मौके पर पहुंचे। घटना से आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर प्रदर्शन किया। किस वाहन से हादसा हुआ है। इसकी पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है।

गांव में छाया मातमः एक ही घर के तीन बेटियां हादसे का शिकार हो गईं। इनमें दो बेटियों की जान चली गई। जबकि एक गंभीर अवस्था में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है। वहीं रामसागर के घर का चिराग भी बुझ गया। 

क्या पता था कि अब तीनों वापस लौटकर घर नहीं आएंगे। जो जहां था वहीं से घटना स्थल की ओर दौड़ चला। स्कूल के पास हुई घटना से अब ग्रामीणों में अपने बच्चों को लेकर दहशत व्याप्त हो गई है। वहीं कुछ लोगों ने स्कूल के निकट संकेत बोर्ड व स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने कहा कि हादसे में शामिल वाहन की पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़