Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विद्यालयों के औचक निरीक्षण में कहीं शिक्षकों की अनियमितता तो कहीं व्यवस्थापकीय कमियां पाईं उच्चाधिकारी ने

36 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत तीन विद्यालयों का सोमवार को पलामू आरडीडीई शिव साह ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसांग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कांडी व राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी का नाम शामिल है।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में विधि-व्यवस्था व शिक्षकों की दायित्व का पालन में भारी अनियमितता पाई गई। इस संबंध में आरडीडीई शिव साह ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसांग में एमडीएम व बच्चों का पठन-पाठन संतोष जनक पाया गया। जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक दो शिक्षक को छोड़कर अन्य शिक्षक गुणवत्ताहीन पाए गए।

आवासीय विद्यालय के शिक्षकों की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के प्रति उन्होंने खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में शिक्षक ही अयोग्य हों, उस विद्यालय की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिल सकती है। वर्ग 6 में जाकर छात्राओं से पूछे जाने पर पता चला कि मेन्यू के अनुसार छात्राओं को नास्ता व भोजन की व्यवस्था नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद उक्त विद्यालय में छात्राओं के बीच नॉनभेज भोजन नहीं दिया गया है, जो जांच का विषय है। इसके बाद उन्होंने राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी का औचक निरीक्षण किया। जहां विद्यालय में बच्चों के बीच एमडीएम, वर्ग 1 से वर्ग 8 तक के सभी शिक्षक व वर्ग 9 से वर्ग 12 के शिक्षकों के बीच आपसी भेदभाव के कारण विद्यालय में कई समस्या को लेकर आरोप प्रत्यारोप देखा गया।

वहीं मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय में एमडीएम करने वाले बच्चों की कुल संख्या 828 है। जिसमें 15 प्रतिशत बच्चे मध्यान भोजन किए बिना ही घर चले जाते हैं। जिसको लेकर आरडीडीई ने पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यपक अरविंद कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के भोजन के लिए थाली हेतु अलग से राशि आता है। किस कारण से थाली की खरीद नहीं कि गई व विद्यालय की समस्या को प्रभारी के द्वारा विभाग को सूचना नहीं दी गई। यह भी जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि हम तो बिना रूटीन चार्ट के पहुंचे हैं, किन्तु दो-चार दिन के भीतर ही डीओ, डीएसई, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीपीओ, सीआरपी व सीआरसी के साथ पहुंचकर सम्बन्धित विषयों पर चर्चा करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय को पूर्ण रूप से जांच कर दोषी पाए के बाद अधिकारी-पदाधिकारी व प्रभारी प्रधानाध्यपक या वार्डन पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्यानि बाखला, रामप्रसाद पाठक, अरविंद कुमार, मोहम्मद समी अहमद, दुर्गेश दुबे, उमेश कुमार गुप्ता, राजू रंजन, उदय राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़