Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डीजल लूट की मची होड़ जब बाल्टियां भर भर ले जाने लगे लोग ; वीडियो ? देखिए

57 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर। गोविंदनगर क्षेत्र के गुजैनी क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे के ऊपर सोमवार शाम डीजल लदे टैंकर के ब्रेक लगाने पर पीछे चल रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में टैंकर फट गया जिससे तेजी से तेल बहने लगा। यह देख तेल लूट की होड़ मच गई। जिसे जो मिले उससे भरने लगा। लोग बाल्टियों भी तेल भर-भरकर ले गए। टैंकर का लगभग पांच सौ लीटर डीजल चोरी और बर्बाद हो गया। टैंकर चालक ने फोन कर मालिक और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंक से रिस रहे डीजल के नीचे ड्रम लगवाए। इसके बाद दूसरे टैंकर में डीजल को भरा गया।  

एसीपी गोविंद नगर विकास पाण्डेय ने बताया कि गुजैनी क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे पर सोमवार शाम हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर लगभग 20 हजार लीटर डीजल लेकर फतेहपुर जा रहा था। टैंकर चालक उदयभान सिंह ने बताया कि हाईवे पर आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दी। एक्सीडेंट से बचने को उसने भी पॉवर ब्रेक लगा दी। इस पर ठीक पीछे चल रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टैंक की चादर किनारे से फटी और उसमें से डीजल की धार बहने लगी। डीजल को गिरता देख उसे लूटने के लिए पब्लिक के लोग भी वाहन खड़े कर टैंकर की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने जो वस्तु मिली उससे डीजल इकट्ठा किया। दस मिनट में पुलिस पहुंची तो जनता के लोग वहां से निकल गए।

 

एसीपी गोविंदनगर विकास पाण्डेय  ने बताया कि कम्पनी के लोगों से बात करने पर जानकारी हुई है कि लगभग 500 लीटर डीजल बर्बाद हुआ है। जिस वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है उसे सीज करा लिया गया है। भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों से तहरीर मांगी गई है। उनके तहरीर देने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़