Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा,बांटी राहत सामग्री

28 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता जगदंबा उपाध्याय 

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज ब्लॉक के देवारा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने आज दौरा किया ।

देवारा में आई बाढ़ का निरीक्षण कर शिवपुर ढाला पर बाढ़ राहत सामग्री का वितरण भी किया । उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ‘दयालु’ व सुरेश राही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और जिलाधिकारी आजमगढ़ को बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

बाढ़ राहत सामग्री बांटने से पहले मंत्री ने बाढ़ राहत सामग्री पैकेट का भी निरीक्षण किया और किसानों सहित बाढ़ पीड़ितों के राहत के लिए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। 

पत्रकारों से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने कर्तव्यों के प्रति संजीदा है इसी लिए हम दोनों मंत्री बाढ़ की स्थिति देखने यहां आए हैं और यहां की स्थिति समझने के बाद बाढ़ से स्थायी निदान की कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जाएगा ताकि ऐसी त्रासदी क्षेत्र को झेलना ना पड़े । बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आजमगढ़ को यह निर्देश दिया गया है कि बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराकर जल्द से जल्द पीड़ितों को उनके हक का मोवाब्ज़ा उपलब्ध कराया जाए । बाढ़ क्षेत्र के स्थाई निदान के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसका भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा ताकि क्षेत्र को बाढ़ से बचाया जा सके । साध्य व असाध्य क्षेत्र के सवाल पर उन्होंने निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

इस दौरे में उनके साथ भाजपा नेता सत्येंद्र राय, सुनील जायसवाल, विशाल सेठ, राधेश्याम सिंह गुडडू, सुशील राय, रामपाल सिंह जैसे बड़े नेता मौजूद रहे ।

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि देवारा क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से हर वर्ष परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सगड़ी तहसील के देवारा अंचल में आई बाढ़ से भीषण तबाही मची हुई है। महुला सहित कई रिंग बांध कट गए हैं ।नदी की लहरों से मकान गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है । अरविंद कुमार शर्मा ने महुला में कटे रिंग बांध का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तत्काल बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी तरह से खड़ी है।हर संभव मदद की जाएगी।

सगड़ी के विधायक एच एन पटेल ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को बताते हुए कहा की बाढ़ खंड के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। राहत सामग्री बांटने का केवल खोखला वादा चल रहा है। लोगों के घर गिर रहे हैं। उसकी जांच कराकर भरपाई तुरंत कराई जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह।

उपजिलाधिकारी राजीव रतन सिंह, एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया, पुलिस उपाधीक्षक सगड़ी अनिल कुमार वर्मा, बिजली विभाग के चीफ एजेंट सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़