संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी अंचलाधिकारी अजय कुमार दास ने गुरुवार को कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गांव में योगेन्द्र पासवान द्वारा जीएम लैंड पर किए गए अवैध कब्जा को हटाते हुए जमीन को मुक्त कराया। बता दें कि गुरुवार को अंचलाधिकारी के समक्ष जेसीबी से खाता संख्या 315, प्लॉट संख्या 309 में जीएम लैंड में बने बॉन्ड्री वॉल को ध्वस्त कराते हुए उसे मुक्त किया गया। उक्त जीएम लैंड में बेल, कटहल व आम का पेड़ पहले से मौजूद है।
हलांकि उक्त जीएम लैंड में कई लोगों का अवैध कब्जा है, किन्तु योगेन्द्र पासवान द्वारा उसमें बॉन्ड्री वॉल का निर्माण कराये जाने का विरोध किए जाने पर अंचलाधिकारी द्वारा उक्त कारवाई की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अजय कुमार दास ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर जीएम लैंड को अवैध दखल से मुक्त किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."