आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. ककोड़ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का मुख्य द्वार 6 माह पूर्व प्रशासन द्वारा नाली निर्माण के दौरान मलबा डाल कर बंद कर दिया था। जिसके कारण विद्यालय में पानी और कीचड़ जमा होरहा है इसे खुलवाने और कीचड़ को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी को गुहार लगाई है।
अपने पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण में लापरवाही बरतते हुए विद्यालय के मुख्य द्वार को अवरूद्ध किया हुआ है जिससे बालिकाओं को विद्यालय जाने में असुविधा का सामना करना पड रहा है । वैकल्पिक मार्ग ग्रामपंचायत के परिसर में हो कर जाता है जहाँ लोग अनावश्यक रूप से बैठे रहते है और आती जाती बालिकाओं को अजीब नज़रों से घूरते हैं। इस पर तुरन्त कार्यवाही कर मुख्य द्वार खुलवाया जाए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."