Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल के झूले पर झूलते झूलते मौत का झूला झूल गया यह मासूम ; इलाके में खलबली

10 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बहराइच।  स्थानीय एक निजी स्कूल में झूला टूटने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक झूला टूटने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा घायल हो गया। प्रशासन के मुताबिक घायल बच्चे को लखनऊ रेफर किया गया है।

पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्हें बच्चे की हालत के बारे में स्कूल प्रशासन द्वारा नहीं बताया गया। परिवार के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने उन्हें ये भी नहीं बताया कि उनके बच्चे के साथ क्या हुआ है। परिजनों के मुताबिक जब वो स्कूल पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना के बाद बहराइच सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों की जांच करेंगे और यह भी रिपोर्ट लेंगे कि कितने स्कूलों में असुरक्षित झूले हैं।

ज्योति राय ने कहा कि हम बसों की भी जांच कराएंगे। झूला टूटने से बच्चे की मौते के मामले में उन्होंने कहा कि हम इस विषय पर नोटिस भी देंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी के गाजियाबाद जिले के घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में झूला टूटने की घटना हुई थी। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़