आर के मिश्रा की रिपोर्ट
बहराइच। जनपद बहराइच में बाढ़ का ताण्डव निरन्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों समेत सरकारी महकमा भी बाढ़ की चपेट का दंश झेलने को मजबूर हो गया है।
मंगलवार को अचानक बहराइच जिले के बौंडी थाना परिसर में पानी भरने लगा। देखते ही देखते थाना परिसर में बने आवास और कार्यालय के कमरों को बाढ़ के पानी ने अपने चपेट में ले लिया है। बाढ़ के बढ़ते हुए पानी को देखते हुए पुलिस कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली से बंधे की तरफ पलायन करते हुए देखे जा रहे हैं। जिले में बाढ़ की स्थिति अत्यंत भयावह होती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक चार तहसील के तकरीबन 250 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं, लेकिन प्रतिदिन बाढ़ का दायरा बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार को ही फखरपुर कस्बे के निकट कई गांवों में पानी भरने लगा। वहीं महसी तहसील के बौंडी थाना परिसर में अचानक बाढ़ का पानी आ गया। इससे पुलिसकर्मी परेशान हो गए। बाढ़ का पानी थाना परिसर के सभी कमरों और ऑफिस में प्रवेश कर गया।जिस पर पुलिस कर्मियों ने अपना कपड़ा और अन्य सामान एकत्रित कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से प्रभारी निरीक्षक के साथ अन्य पुलिस कर्मी सुरक्षित स्थान की ओर रवाना हुए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस भीषण बाढ़ के पानी से बचाव के लिये तटबंध पर सुरक्षित स्थान की ओर हम सभी जा रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."