Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ईद-ए-मिलादुलनबी के मौके पर रंगारंग कब्बाली का हुआ आयोजन, लोगों ने खूब उठाया लुत्फ

48 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के सड़की गांव में रविवार की रात्रि में इस्लामिया नौजवान कमेटी के तत्वाधान में ईद-ए-मिलादुन्नबी के पर्व के अवसर पर जबरदस्त कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार, थाना प्रभारी फैज रब्बानी, अजय पासवान, नुरुल मियां, लड्डू हवारी, बाबू खान व इस्माइल खान थे। वहीं कमिटी के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद उक्त सभी मुख्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से फीता काटकर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जहां मंच का संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान कर रहे थे। वहीं उन्होंने एक-एक कर गणमान्य लोगों को मंच पर आमंत्रित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

रात्रि के 9 बजे से लेकर रात भर दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। बता दें कि ढबरिया गांव से चलकर पहुंचे नसीम व बिहार के गया जिले से पहुंची करिश्मा भारती ने क्वाल का गायन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

आयोजित उक्त कार्यक्रम में ऐसा चार चांद लगाया कि दर्शक हैरान रह गए। साथ ही दर्शकों ने तालियां बजा-बजा कर क्वालियों का भरपूर साथ दिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान, आलम खान, लाल मोहम्मद खान, इम्तियाज खान, शाहिद खान, इमरान खान, समीर खान, वीरेंद्र चंद्रवंशी, रविंद्र साव, अमिरका पाल सहित अन्य गणमान्य लोग व हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़