Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दो बसों की भयंकर टक्कर ने ली 9 की जान, 38 से अधिक घायल; आज सुबह की है ये घटना

36 पाठकों ने अब तक पढा

मनसुख पासी की रिपोर्ट

केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) को केएसआरटीसी की एक बस के टूरिस्ट बस से टकरा जाने से 9 लोगों की मौत हो गयी और 38 लोग घायल हो गए। पर्यटक बस एर्नाकुलम जिले में बसेलियोस विद्यानिकेतन के छात्रों और शिक्षकों को लेकर ऊटी जा रही थी।

केरल के राज्य मंत्री एमबी राजेश ने जानकारी दी कि पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 घायल हो गए। पर्यटक बस जहां बसलियोस विद्यानिकेतन स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को लेकर एर्नाकुलम से ऊटी की ओर जा रही थी, वहीं केएसआरटीसी की बस कोयंबटूर की ओर जा रही थी।

मृतकों में केएसआरटीसी बस में सवार पांच छात्र, एक शिक्षक और तीन यात्री शामिल हैं। कुल 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य मंत्री एमबी राजेश ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 544 (NH-544) पर हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़