इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वावधान में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 01अक्टूबर 2022 को नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के केन्द्र कार्यालय पर सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सदर सांसद जी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।
सदर सांसद जी ने स्वच्छता के मूलमंत्र को चरितार्थ करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गांधी जी के स्वच्छ भारत को साकार करने की अथक प्रयास में हर हिंदुस्तानी सहभागी है। जिसका दारोमदार युवाओं पर सर्वाधिक है। स्वच्छता अभियान अपने परिवेश जैसे कार्यालय सड़क नगर परिवहन तंत्र को स्वच्छ रखने के साथ-साथ,अब गंदगी फैलाने वालों को रोकने और टोकने से ही मूर्त रूप ले सकती है। भारत जैसे देश में जहां पर अध्यात्म एवं सनातन संस्कृति का परचम हो वहां पर गंदगी का कोई स्थान नहीं हो सकता।
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी स्वयंसेवक इस अभियान के मुखपृष्ठ जैसे हैं।
कार्यक्रम के दरम्यान सदर सांसद जी के द्वारा जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको व उपस्थित युवा मण्डल सदस्यो को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शुभम त्रिपाठी कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक कचरे को रोकने का कार्य किया जायेगा।
सदर सांसद का नेहरू युवा केन्द्र के तरफ से आभार व्यक्त करते हुए शुभम त्रिपाठी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्देश्यों को सदर सांसद द्वारा शत प्रतिशत फलीभूत किया जा रहा।
हम सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सदर सांसद जी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि देवरिया जनपद को हम स्वच्छता सूची में प्रथम स्थान पर दर्ज कराएंगे।
उक्त अवसर पर राधेश्याम शुक्ला (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष), सिघासन यादव, सुदर्शन, नागेंद्र यादव, शशांक पाण्डेय, शशिभूषण प्रजापति,देवव्रत पाण्डेय, राहुल मल्ल, दीपक कुमार राव, दीपक पाल, अंकित कुमार सिंह, प्रदीप शुक्ला, अमरेन्द्र यादव, गरिमा तिवारी, गरिमा पाण्डेय, लक्ष्मी मिश्रा, कंचन मौर्या, मोनी विश्वकर्मा, मनोरमा सिंह, शाहजहा खातून, अमिता तिवारी,कुमारी नीरज, नेहा राव समेत अनेक युवाओं व युवतियों की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."